बोकारो, अक्टूबर 16 -- गोमिया, प्रतिनिधि। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के विद्यार्थियों ने 10 से 12 अक्टूबर तक श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज (दिल्ली विश्व विद्यालय) में आयोजित 9वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन करके एक बार फिर संस्थान का नाम रोशन किया है। दिल्ली गतका एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश भर से 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 70 खिलाड़ियों ने इस भव्य प्रतियोगिता में भाग लिया और पिट्स गोमिया की टीम ने अंडर 11 सिंगल सोती टीम स्पर्धा में पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया। शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में मैथिली ठाकुर ने अंडर 11 सिंगल सोती टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अपनी असाधारण छाप छोड़ी, जिस...