अमरोहा, नवम्बर 10 -- हसनपुर, संवाददाता। शनिवार व रविवार को मुजफ्फरनगर के चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश पिट्टू एसोसिएशन की तरफ से आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका पिट्टू चैंपियनशिप में जनपद की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अमरोहा की बालिका खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में मथुरा को हराया तथा फाइनल में आगरा को शिकस्त दी। जिला पिट्टू एसोसिएशन के सचिव धर्म देव सिंह भाटी ने बताया कि चयनित सभी खिलाड़ी जयशिव कन्या इंटर कॉलेज बुडेरना अमरोहा की छात्राएं हैं। इनमें टीम कैप्टन अंतिम चौधरी, निशा शर्मा, दीपांशी सैनी, कल्पना सैनी, दिव्या शर्मा, खुशी सैनी व अंशिका शर्मा ने फाइनल मैच में आगरा के खिलाफ दो पिट्टू किये। निशा शर्मा ने फाइनल में एक पिट्टू किया। दीपांशी ने भी एक पिट्टू किया। कल्पना सैनी दिव्या शर्मा, अंशिका शर्मा ने बेह...