बस्ती, अप्रैल 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। पुरानी बस्ती पुलिस ने पिटाई कर युवक की हत्या करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों ने नरहरिया में एक युवक की उस समय पिटाई कर दी थी, उसने शराब पीने से टोका था। पिटाई से घायल युवक का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। पुलिस ने तीन के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था। मौत बाद गैर इरादतन हत्या की धारा लगाते हुए तीनों को धर दबोचा। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के नरहरिया निवासी जगरतन को पड़ोस के रितेश सोनकर, अविनाश और जवाहिर निवासी नरहरिया ने पांच अप्रैल को पिटाई कर दी थी। पुलिस ने उमाशंकर प्रजापति की तहरीर पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया था। गिरफ्तार करने वालों में एसओ पुरानी बस्ती महेश सिंह, एसआई महेन्द्र कुमार, रामसुरेश, विशाल मिश्र, सचिन कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...