भभुआ, अगस्त 13 -- एक छात्र के दाए हाथ की हड्डी टूटी, कई छात्राओं को लगी है आंतरिक चोट खेल प्रतियोगिता के दौरान रामपुर व दुर्गावती के छात्रों की बीच हुई थी मारपीट (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को हुई मारपीट में घायल कई छात्र व छात्राएं सहमी हुई हैं। कई छात्राओं को आंतरिक चोट लगी है। एक छात्र के दाए हाथ की हड्डी टूट गई है। इन्हें लाठी-डंडे से पिटाई की गई है। किसी के सिर और कमर तो किसी की गर्दन और हाथ-पैर के अलावा पीठ में चोट लगी है। घायल छात्रों का सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। कुछ छात्र-छात्राओं को उपचार करने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज के दौरान रामपुर प्रखंड के सबार स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय की घायल छात्रा सुषमा कुमार को काउंसिल...