बगहा, अक्टूबर 18 -- बेतिया, हिसं/एसं। नगर थाने के लादूराम गोला में जेब से पैसा निकालने का विरोध करने पर पिटाई से जख्मी रामचंद्र प्रसाद (70) की मौत इलाज के दौरान पटना हो गयी है। मारपीट की घटना की बीते 13 अक्टूबर डॉ. दिलीप कुमार क्लीनिक के पास घटी थी। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह करीब नौ बजे पटना में उनकी मौत हो गयी। अपर थानाध्यक्ष नीतिन कुमार ने बताया कि जख्मी रामचन्द्र प्रसाद की शिकायत पर बीते 14 अक्टूबर को उनके पड़ोस में रहने वाले कुणाल पांडेय (30) व उसके पिता राजकिशोर पांडेय (55) के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी थी। राजकिशोर पांडेय को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जबकि कुणाल पांडेय को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। भतीजा मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मेरे चाचा की मौत हो गई। ...