बोकारो, मई 10 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह के ऊपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पेंक पंचायत के कडरूखुट्टा में बीते गुरुवार को आदिवासी महिला से दुष्कर्म का प्रयास के बाद यहीं के आरोपी अब्दुल कलाम की पिटाई से मौत के मामले में दूसरे दिन शुक्रवार को शव के साथ एक पक्ष ने थाना का घंटों का घेराव किया। अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट से पोस्टमार्टम होने के बाद जब शव दोपहर को गांव आया तो सीधे थाना पर ले जाया गया। वहीं घेराव को देखते हुए थाना का गेट लगा दिया गया। तब गेट के बाहर से ही हो-हल्ला व न्याय की मांग की गई। करीब तीन-चार घंटे तक यह घेराव किया गया। पहुंचे विधायक व एसडीएम : घेराव की सूचना मिलने पर डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो भी पहुंचे। वहीं प्रशासन की ओर से बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा तथा नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार व बीडीओ प्रशांत कुमार हेम...