पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मधू की शादी वर्ष 2019 में बंडा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक से हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं। आरोप है इसके बावजूद ससुराल वाले दहेज में बाइक ओर सोने की अंगूठी देने की डिमांड करने लगे। विवाहिता ने दहेज देने में असमर्थता जताई। इस पर पति और ससुराल वालों ने मधू की लात घूंसों से पिटाई लगाई। जिससे वह घायल हो गई। आरोप लगाया कि पिटाई से उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। आरोप है कि पति मधू को मारपीट करने के बाद मायके छोड़ गया। आरोप है उसके हरिद्वार में दूसरी महिला से संबंध हैं। इससे वह मधू को साथ नहीं रखना चाहता। मधू के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...