छपरा, जुलाई 28 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। इसुआपुर बाजार की सब्जी मंडी के पास फल दुकान की चौकी के नीचे सोमवार की अहले सुबह लगभग 35 वर्षीया एक महिला का शव मिलने से बाजार में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान शामपुर गांव के विद्या भगत की पत्नी जानकी देवी उर्फ बसंती देवी के रूप में हुई है। मृतका के चेहरे पर तेजाब का दाग है व शरीर पर चोट के निशान हैं। इससे यह चर्चा है कि चेहरे पर तेजाब डाल कर व रॉड से पिटाई कर हत्या की गयी है और शव को फेंक दिया गया है। पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोटमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा। मिली जानकारी के अनुसार जानकी देवी के पति विद्या भगत की यह दूसरी पत्नी थी। जानकी देवी से विद्या भगत की शादी लगभग 14 वर्ष पूर्व हुई थी। मृतका का एकलौता 8 वर्षीय पुत्र नंदू कु...