नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। कोतवाली इलाके में एक युवक ने बार-बार की पिटाई से आजिज आकर शुक्रवार रात अपने दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी राशिद खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि राशिद खान और नूर मोहम्मद बल्ली मरान स्थित किराए के कमरे में रहते थे। दोनों मजदूरी करते थे। नूर अक्सर शराब के नशे में राशिद की पिटाई कर देता था। नशे में धुत नूर और राशिद में शुक्रवार रात फिर विवाद हो गया। इसी दौरान राशिद ने मौका देखकर नूर पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...