संवाददाता, जून 17 -- यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग बेटे ने पिता की गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पिता की हरकतों से परेशान था। उसके पिता शराब पीने के आदी थे और नशे में धुत होकर आए दिन उससे व घरवालों के साथ मारपीट करते रहते थे। घरवालों के विरोध करने पर भी वह नहीं मानते थे। इससे घर में कलह बनी रहती थी। इसी कारण उसने अपने पिता की हत्या की प्लानिंग कर रखी थी। नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने पिता की हरकतों और मारपाीट के डर से रात में घर पर भी नहीं सोता था। वह तभी घर आता था जब उसके पिता घर पर नहीं होते थे। इन सबसे परेशान होकर उसने पिता की हत्या का मन बना लिया था। काफी समय से वह मौके की तलाश में था। शनिवार शाम को गांव के कुछ लोगों ने उसे बताया कि उसके पिता श...