जहानाबाद, अगस्त 3 -- अरवल निज संवाददाता रामपुर चौरम थाना के इटवा गांव में अंधविश्वास के चक्कर में एक युवक की जान ले ली गई। शनिवार की रात हुई मारपीट में जख्मी 30 वर्षीय जैकी डोम ने रविवार को अपराह्न इलाज के दौरान पटना में दम तोड़ दिया। भूत प्रेत के आरोप में शनिवार की रात में जैकी डोम के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। शनिवार रात्रि के 12:00 बजे रामपुर चौरम थाने की पुलिस टीम इटवा पहुंची एवं जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए जख्मी जैकी डोम को उच्च इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मृत्यु हो गई। उसके बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पीएमसीएच में ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद मृत युवक के शव को लेकर लोग इटवा गांव पह...