सासाराम, मई 13 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l तिलौथू थाना क्षेत्र के रविदास टोला में रविवार को दिलीप राम की पिटाई की गई थी। जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा था। जहां सोमवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे रविदास टोला में शोक कि लहर दौड़ गई है। पत्नी सिंगारी देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार दिलीप राम को उसके दोस्त राहुल कुमार द्वारा घर से बुलाकर ले जाया गया था। फिर चंदनपुरा तिलौथू मुख्य सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में लाकर छोड़ दिया गया। गंभीर हालत में पहले डेहरी के निजी अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पूरे परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिसमे बड़ा पुत्र राजकुमार मात्र सात वर्ष का है। वहीं दो और पुत्र आर्यन कुमार पांच वर्ष और...