मुजफ्फरपुर, मार्च 16 -- मुरौल, एक संवाददाता। प्रखंड के बिशनपुर बखरी गांव में शुक्रवार को होली के दौरान रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान लाठी-डंडे से हुए हमले में एक पक्ष का छह वर्षीय बच्चे आयांश कुमार की मौत हो गई। वहीं, गांव का ही राजू राम (30) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। आयांश गांव के ओमप्रकाश राम का पुत्र था। उधर, बच्चे की मौत से गुस्साए गांव के लोगों ने रविवार को बिशनपुर बखरी पंचायत के वार्ड 12 के वार्ड सदस्य सुनील राम के घर के बाहर शव को रखकर तीन घंटे तक बबाल किया। इस दौरान उसके भांजे विकास कुमार राम को पकड़कर बिजली के पोल में बांधकर पिटाई कर दी। इसकी सूचना पर पहुंचे मुखिया दिनेश प्रसाद, पंसस अवधेश कुमार, पूर्व मुखिया अमीरलाल राय, सरपंच आदि ने आक्रोश...