पाकुड़, जुलाई 12 -- पिटाई से घायल हुए मजदूर सुनील की इलाज के क्रम में मौत - बन्नोग्राम निवासी विकास लेट व विलास लेट के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज... - मजदूरी के पैसे मांगने पर विकास व विलास ने सुनील की सात जुलाई को की थी पिटाई.... पाकुड़िया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बन्नोग्राम गांव में विगत दिनों मजदूरी भुगतान को लेकर हुए विवाद में पिटाई से जख्मी मजदूर सुनील लेट की ईलाज के दौरान रामपुरहाट अस्पताल में मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाबत मृत मजदूर की भगिनी बन्नोग्राम निवासी अलफन लेट की शिकायत पर पाकुड़िया पुलिस दो लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। घटना सात जुलाई 2025 की बताई जाती है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक रद्दीपुर निवासी सुनील लेट अपनी दो बेटी के साथ बन्नोग्राम में बहन के घर पर रह कर ...