गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर/कुशीनगर। वरिष्ठ संवाददाता छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद ग्रामीणों द्वारा घेराबंदी कर पकड़े गए गो तस्कर की शुक्रवार को इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। उधर, गो तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए शुरू हुआ एक्शन जारी है। अब कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक को हटाए जाने के बाद रातोंरात 25 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इनमें दो थानेदार और तीन चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी कुशीनगर-गोपालगंज हाईवे के थानों और चौकियों पर तैनात थे और पशु तस्करों पर अंकुश लगाने में नाकाम पाए गए थे। अभी और पुलिस वालों पर कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। 15 सितंबर की रात में पिपराइच के जंगल छत्रधारी गांव के टोला महुआचाफी में पशु तस्करों ने छात्र दीपक गुप्ता को अगवा कर हत्या कर दी थी। इस दौरान घेराबं...