अंबेडकर नगर, अगस्त 3 -- भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के शमशुद्दीनपुर गोसाई का पुरवा में विवाद में समझौता कराने के दौरान पिटाई से घायल अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि शमशुद्दीनपुर गोसाई का पूरा निवासी झिनकान यादव ने बीते 30 जुलाई को गांव निवासी परशुराम यादव (45) की जमकर पिटाई कर दी थी। घायल परशुराम को सीएचसी मया से मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के लिए रेफर कर दिया गया था। वहां से राहत न मिलने पर केजीएमसी लखनऊ भेजा गया था। काफी इलाज के बाद भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और शनिवार को उनकी मौत हो गई। मृतक परशुराम यादव के पुत्र रोहित यादव ने झिनकान यादव को घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए तहरीर दी थ...