सुल्तानपुर, जून 19 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोसैसिंहपुर गांव में 7 जून को आम के पेड़ से उतरने के लिए कहने भर पर एक युवक को बेरहमी से पीट दिया गया था। गंभीर रूप से घायल इस युवक की लखनऊ के ट्रामा सेंटर में गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई नवाब अंसारी ने पुलिस को जानकारी दी थी कि 7 जून को दोपहर में उनका भाई इब्राहिम गांव के एक बाग में अपनी बकरियां चरा रहा था। उसी बाग में दानूपट्टी निवासी बॉबी और सौरभ आम के पेड़ पर चढ़े हुए थे। इब्राहिम ने उन्हें सिर्फ इतना कहा कि पेड़ से उतर जाओ, नहीं तो गिर पड़ोगे। इतनी सी बात पर नाराज होकर बॉबी और सौरभ ने इब्राहिम को लात-घूसों और डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल इब्राहिम को इलाज के लिए तुरंत ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाया गया था। जहां गुरुवार को उसकी इल...