प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। खुल्दाबाद के कर्बला मोहल्ले में बुधवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी मां व बहन को घटना की जानकारी हुई, तो खलबली मच गई। परिजनों ने मोहल्ले के एक युवक पर पिटाई करने की वजह से आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि खुल्दाबाद पुलिस आरोप को निराधार बता रही है। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बढ़ौना निवासी राम प्रसाद की पत्नी बिंदू वर्मा पिछले कुछ साल से खुल्दाबाद में किराए का कमरा लेकर बेटे विशाल वर्मा उर्फ सनी और बेटी पूजा के साथ रहती है। बिंदू वर्मा का आरोप है कि मोहल्ले का एक युवक पहले उनकी बेटी को परेशान करता था। इसका मुकदमा भी थाने में दर्ज है। इसका बदला लेने के लिए आरोपी अक्सर विशाल को रास्ते में रोक कर मारपीट...