रामपुर, जुलाई 13 -- नैनीताल हाईवे पर चार दिन पहले हुई बर्बर पिटाई में घायल दलित युवक ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गांव में जमकर हंगामा किया और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर वे शांत हुए। उधर पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन को पहले जेल भेजा गया, जबकि दो को शनिवार तड़के मुठभेड़ में दबोचा गया, जिनमें से एक के पैर में गोली लगी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसिया ज्वालापुर निवासी सूरज कुमार को करीब चार दिन पूर्व तीन नामजद और आठ से दस अज्ञात आरोपियों ने नैनीताल हाईवे स्थित एक होटल के समीप घेरकर बेरहमी से पीटा था। यहां इन सभी व्यक्तियों ने सूरज की ...