मेरठ, अगस्त 21 -- कसेरू बक्सर में युवकों से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे डायल 112 पुलिसकर्मियों ने युवक को फंदे से उतारकर सीपीआर दिया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। कसेरू बक्सर स्थित तालाब के पास दौलतराम अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह मजूदरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। उनका सबसे छोटा बेटा 20 वर्षीय विशाल भी मजदूरी करता है। परिजनों ने बताया कि बुधवार दोपहर विशाल दवाई लेने के लिए गया था। इस दौरान पड़ोस के ही कुछ लड़कों ने किसी बात को लेकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। इसके बाद विशाल घर पहुंचा और परिजनों से कहा कि वह आरोपियों से बदला ले। इस दौरान परिजनों ने विशाल को समझाते हुए शांत कराया लेकिन पिटाई से आहत विश...