मिर्जापुर, अक्टूबर 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के चौबेटोला वार्ड में कार्यरत तीन सफाई कर्मचारियों शमशेर, मीना, खलील को मारपीट कर घायल करने से आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने नगर का सफाई कार्य ठप कर हड़ताल पर चले गए l सुबह हुई घटना से हड़कंप मच गया l साथ नगर का सफाई भी प्रभावित हो गया l उधर घटना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी लालडिग्गी स्थित नपा के प्रधान कर्यालय पहुंच कर मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए l सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि घटना पीड़ित कटरा कोतवाली पहुंच आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की , लेकिन उन्हें कोतवाली से भगा दिया गया l कर्मचारी ने आशीष सुदर्शन ने कहा बार बार सफाई कर्मचारियों पर हमला किया जा रहा है, इस बार आरपार की लड़ाई होगी l आरोप है कि झाड़ू लगाते समय महिला सफाई कर्मचारी अमीना ने आरोप...