लखनऊ, अक्टूबर 14 -- महिगंवा थाना क्षेत्र के बराखेमपुर गांव में 15 दिन पूर्व हुए मारपीट में घायल अधेड़ की सोमवार को मौत हो गई। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मंगलवार को बीकेटी-कुम्हरावां मार्ग पर शव रोकर करीब चार घंटे तक प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो महिलाएं पुलिस की गाड़ी के आगे खड़ी हो गईं। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने मृतक के परिवार को जमीन का पट्टा और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब प्रदर्शन खत्म हुआ। इसके बाद परिजनों ने शव गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया। बराखेमपुर गांव निवासी सुभाष कुमार के मुताबिक 30 सितंबर को गांव के ही मोहित, छोटू उर्फ पंकज ने 11-12 अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए लाठियों से हमला कर दिया था। हमले में उसके ...