मेरठ, जून 1 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस के केपी हॉस्टल में गुरुवार देर रात वार्डन डॉ.दुष्यंत चौहान द्वारा छात्रों की डंडे से पिटाई प्रकरण में तीन सदस्यीय जांच समिति ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को डीएसडब्ल्यू प्रो.भूपेंद्र सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो.वीरपाल सिंह, चीफ वार्डन प्रो.दिनेश कुमार की तीन सदस्यीय समिति हॉस्टल पहुंची। कार्यवाहक कुलपति प्रो.मृदुल गुप्ता भी समिति के साथ रहे। सभी ने छात्रों से बात की। विवि ने प्रकरण में 14 छात्रों को नाम सहित हॉस्टल में द्वितीय तल पर दाहिनी ओर के सभी छात्रों को नोटिस जारी करते हुए दो जून को 11 बजे जांच समिति के सामने अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। जांच के दायरे में गुरुवार को हॉस्टल में हुई घटना, घटना से पहले की स्थिति, वीडियो रिकॉर्डिंग, इसके वायरल होने और घटना के बाद कथित रूप से तोड़फोड़ भ...