मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के गंभीरापुर गांव में सोमवार को एक युवक की पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियों में युवक की पिटाई करने के लिए एक व्यक्ति पिटाई करने वाले युवक को उकसा रहा था। पुलिस अभी तक उस युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं पता चला है कि पिटाई के लिए उकसाने वाला युवक काफी शातिर किस्म का बदमाश है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज है। इसके बावजूद लालगंज थाने की पुलिस उसे बचाने में जुटी हुई है। लालगंज थाने की पुलिस केवल पिटाई करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले की शिकायत विंध्याचल रेंज से आईजी से की गई है। पीड़ित युवक के परिजनों ने बुधवार को आईजी से मुलाकात कर उकसाने वाले शातिर बदमाश से सुरक्षा की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि शातिर युवक के इशारे प...