पीलीभीत, जून 26 -- पूरनपुर। पडेासी द्वारा पीटे जाने के बाद से एक युवक गायब हो गया। दस दिन बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने भी इमसें अभी तक कुछ नहीं किया है। मोहल्ला बबनपुरी की रहने वाली केतुकी पत्नी ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि उसका 30 वर्षीय पुत्र बबलू का 16 जून की रात पड़ोसी से विवाद हो गया था। आरोप है कि पडेसी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी थी। जिससे घबरा कर कहीं चला गया। जिसका कुछ पता नहीं चल रहा है। पुलिस से शिकायत की पर कार्रवाई नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...