नई दिल्ली, मई 13 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थीं। पीओके से लेकर पाकिस्तान तक में कुल 9 शहरों पर हमला बोला गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने आतंकी हमले रोकने की बात न करके उलटे भारत पर ही हमले शुरू किए थे। इस पर भारतीय सेना ने मजबूती से जवाब दिया तो पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ तो अगले ही दिन से सीजफायर की इशारों में बात करने लगे थे। उनका कहना था कि यदि भारत आगे कुछ न करे तो हम भी कोई ऐक्शन अब नहीं लेंगे। साफ था कि भारत ने जो अब तक किया, वह कर दिया। अब हम शांति चाहते हैं। अंत में पाकिस्तान के नरम पड़ने के बाद भारत ने भी सीजफायर को स्वीकार कर लिया। यह सीजफायर 10 मई को लागू हुआ था और विडंबना देखिए कि इस दिन को पाकिस्तान अब हर साल सेलिब्रेट करेगा। उसका कहना है कि इस दिन को हम मरका-ए-हक के...