प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 19 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा क्षेत्र के मानापुर गांव में दो लोगों पर पुत्र की पिटाई करने, उनके डर से उसके भागने का आरोप लगाने वाला शिकायतकर्ता पुलिस पूछताछ में खुद फंस गया। पुलिस की जांच में मामला फर्जी निकला। पुलिस ने पिता का ही शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। आसपुर थाना देवसरा क्षेत्र के मानापुर गांव के रहने वाले केदारनाथ ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके 12 वर्षीय बेटे विकास गौतम को 15 जुलाई को गांव के ही बादल सिंह के बेटे संदीप सिंह और अनिल सिंह ने बकरी को चराने को लेकर मारा-पीटा। डर के कारण उसका बेटा कहीं भाग गया है। शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई। विकास को पुलिस ने ढूंढ निकाला। एसओ धीरेंद्र ठाकुर ने कड़ाई से पूछताछ की तो केदारनाथ ने सारा राज उगल दिया। बताया कि अनिल सिंह और संदी...