जौनपुर, दिसम्बर 3 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भीतरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला की पिटाई के मामलें में पीड़िता ने तहरीर दी है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंचन सिंह पत्नी देवेश सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम करीब चार बजे गांव के ही शोभा सिंह पत्नी दीपक सिंह, दीपक सिंह पुत्र पारस सिंह, आर्यन सिंह और आदित्य सिंह पुत्र दीपक सिंह ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कराया। आरोपित जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार हमले में उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ...