हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- हाजीपुर। नगरसंवाददाता शहर के सुभाष चौक स्थित एक्सिस बैंक के पास बीते दिनों एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के सत्यापन के बाद पुलिस ने युवक से मारपीट मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक समस्तीपुर जिला पटोरी थाना क्षेत्र निवासी प्रिंस कुमार बताया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर थाने की पुलिस मारपीट की घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...