पीलीभीत, अगस्त 10 -- पीलीभीत,संवाददाता। चोर समझकर मंदबुद्धि की पिटाई करने के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को गजरौला पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसओ गजरौला के निलंबित होने के बाद अब एसपी ने थाना गजरौला की कमान एसआई बृजवीर सिंह को दी है। नवागत एसओ ने ज्वाइन भी कर लिया है। पुलिस इस मामले में वीडियो वायरन होने के बाद वीडियो में शामिल युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। सभी आरोपी गांव से फरार हैं। थाना गजरौला क्षेत्र के बिठौरा कला में गुरूवार रात दो बजे ग्रामीणों ने एक मंदबंद्धि युवक को चोर समझकर पकड़कर खंभे पर रस्सी से बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई की थी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 पुलिस और गजरौला पुलिस ने उक्त युवक को छुड़ाया था। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। युवक की पहचान थाना जहानाबाद क...