मिर्जापुर, अगस्त 29 -- अहरौरा। क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ला स्थित नगर पालिका इंटर कालेज के गेट पर छात्र की पिटाई करने वाले आरोपी किशोरी को पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है। वहीं कालेज के प्रधानाचार्य और लिपिक से पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर दूसरे दिन भी कालेज बंद रहा। सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय के आस पास पीएसी तैनात कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि छात्र विनीत सिंह की मामूली विवाद में पिटाई करने वाले किशोर को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। जख्मी छात्र के पिता मुंदर सिंह की तहरीर पर आरोपी छात्र, प्रधानाचार्य और एक लिपिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...