शामली, जून 13 -- थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया। जिसके चलते पिटबुल कुत्ते ने एक महिला को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित परिजनों ने महिला को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पीड़ित परिजनों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में नीर कश्यप और राहुल मलिक के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को नीर कश्यप अपनी भाभी पूनम के साथ खेत पर जा रहा था। जैसे ही नीर कश्यप और पूनम गांव के ही राहुल मलिक के घर के निकट पहुंचे तो आरोप है कि राहुल मलिक ने नीर कश्यप को अपने...