देहरादून, जून 1 -- पिटकुल ने निर्धारित किया 4489 किमी सर्किट का लक्ष्य एमडी पिटकुल ने स्थापना दिवस पर कर्मचारियों का किया आह्वान देश के प्रमुख ट्रांसमिशन कार्पोरेशन के रूप में पहले स्थान पर आने का रखा लक्ष्य देहरादून, मुख्य संवाददाता। पिटकुल का रविवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने वृद्धाश्रम जाकर फल वितरण किया। कर्मचारियों को पिटकुल को देश के प्रमुख ट्रांसमिशन कार्पोरेशन के रूप में पहले स्थान पर लाने को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। वर्ष 2030 तक पिटकुल का 4489 किमी का सर्किट बनाने का लक्ष्य रखा। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक जून 2004 को यूपीसीएल से अलग होकर पिटकुल बना। उस समय 2004 में पिटकुल के कुल 17 सब स्टेशन थे। वर्ष 2024-25 में इनकी संख्या बढ़ कर 51 हुई। वर्ष 2030 तक 72 का लक्ष्य रख...