देहरादून, जून 15 -- रक्तदान में सहयोग को विश्व रक्त दाता दिवस पर मिला अवार्ड देहरादून, मुख्य संवाददाता। पिटकुल कर्मचारियों को रक्तदान में सहयोग करने पर आईएमए ब्लड बैंक सोसाइटी ऑफ उत्तराखंड ने ''विश्व रक्त दाता दिवस पर ''प्रेसिडेंट एप्रीसिऐशन अवार्ड प्रदान किया। अधिशासी अभियंता बलवंत सिंह पांगती ने ये अवार्ड प्राप्त किया। एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने बताया कि पिटकुल कर्मियों की ओर से नियमित रूप से रक्तदान में बढ़ चढ़ भाग लिया जाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर वर्ष 2022 में 93 यूनिट, वर्ष 2023 में 136 यूनिट और वर्ष 2024 में पिटकुल कर्मचारियों ने 146 यूनिट रक्तदान किया। कहा कि रक्तदान एक महादान है। भविष्य में भी इसी प्रकार समाजिक दायित्वों की पूर्ति को सभी कार्मिकों को स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए। गम्भीर बीमारियों और दुर्घट...