नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी गणेश नगर में शनिवार देर रात पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय से जबरदस्ती पिज्जा मांगने पर मना करने पर दो युवकों ने उस पर और उसके पड़ोसी पर हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय अमित गुप्ता दक्षिणी गणेश नगर में परिवार के साथ रहते हैं और पिज्जा डिलीवरी का काम करते हैं। एक नवंबर की रात करीब 2:30 बजे वह ऑर्डर सप्लाई करने निकले थे। जैसे ही वह बजाज शोरूम के पास पहुंचे, तभी पोपी और करण जबरदस्ती पिज्जा मांगने लगे। अमित ने मना किया तो दोनों ने गाली-गलौज कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी मोहित मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। आरोपियों ने मोहित पर भी हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी पोपी ने पत्थर उठाकर मोहित के ...