मुजफ्फरपुर, मई 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना के धर्मपुर में सीतामढ़ी हाइवे पर रविवार की रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिज्जा दुकानदार चितरंजन कुमार को पिस्टल के बल पर लूट लिया। अपराधियों ने उससे 36 हजार नकद, पांच भर की सोने की चेन, आईफोन और बैग समेत अन्य सामान लूट लिया। व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि वह रामपुर हरि थाना के ताराजीवर गांव का निवासी है। बीते 11 मई की रात करीब सवा बारह बजे पिज्जा की दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। धर्मपुर चौक हनुमान मंदिर से 400 मीटर पीछे काली रंग की बाइक से तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर घेर लिया। कनपट्टी पर पिस्टल भिड़ाकर लूटपाट की। अपराधियों ने बाइक की चाबी छीनकर सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दी। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद तीनों अपराधी रामपुर हरि की ओर फरार हो गए। सूचना ...