बिजनौर, जून 14 -- बिजनौर। युवती के बुलावे पर शेरकोट पहुंचे प्रेमी को युवती के भाई ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। हंगामा होते देख एकत्रित हुए लोगों ने किसी तरह युवक को बचाया। जानकारी के अनुसार नहटौर के एक युवक का शेरकोट के निकटवर्ती गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। शनिवार को युवक प्रेमिका के बुलावे पर उससे मिलने शेरकोट पहुंच गया। दोनों पुलिस चौकी के निकट स्थित एक पिज्जा शॉप पर बैठे थे। इस बीच युवती का भाई भी वहां पहुंच गया। उसने बहन के साथ बैठे युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने युवक को बचाया। युवक द्वारा माफी मांगने पर उसे बिना कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया। उधर, थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...