हापुड़, अगस्त 13 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के फ्रीगंज रोड स्थित एक पिज्जा कैफे में बहन के साथ पिज्जा खा रहे दोस्त पर भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। इसके बाद भाई थप्पड़ बरसाते हुए अपनी बहन को कैफे से बाहर ले गया था। पुलिस ने इस मामले में लड़की के एक अन्य भाई समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक युवक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें फ्रीगंज रोड स्थित एक पिज्जा कैफे में बहन के साथ पिज्जा खाते हुए उसके दोस्त को भाई देख लेता है। इस दौरान भाई ने बहन के दोस्त पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। बहन के साथ भी मारपीट की थी। इस मामले में आरोपी भाई को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि लड़के के दूसरे भाई राजीव विहार निव...