उरई, जनवरी 21 -- उरई। शहर की स्टेशन रोड पर गांधी डिग्री कॉलेज वाले रास्ते पर बुधवार दोपहर पिज़्ज़ा शॉप में आग से हड़कंप मच गया। जिससे पिज्जा शॉप में रखी मशीन के साथ अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चली। जबकि आग से तकरीबन 2 लाख का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। शहर के मोहल्ला तुलसी नगर निवासी विनय कुमार का स्टेशन रोड पर गांधी डिग्री कॉलेज वाले रास्ते पर पिज्जा शॉप है जहां बुधवार दोपहर आग लग गई। घटना के वक्त पिज़्ज़ा शॉप बंद थी। पड़ोसी पान दुकानदार ने पिज़्ज़ा शॉप से निकलते धुंए को देखकर लोगों को बुलाया और विनय कुमार को भी जानकारी दी। इतनी देर में शॉप में रखी मशीन के साथ-साथ वहां रखा अन्य सामान जल गया। कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची जिसने आपको आग को बुझा दिया। लेकिन तब तक तकरीबन 2 लाख का नु...