मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि 1931 के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जातीय जनगणना करा रही है, जो एतिहासिक फैसला है। इससे 94 साल के बाद नरेंद्र मोदी के राज में पिछड़ों को न्याय मिलेगा। उनकी बढ़ी हुई जनसंख्या का आंकड़ा सबके सामने होगा। शनिवार को शहर के पंचेंडा रोड स्थित बारात घर में सामान्य जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराए जाने के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप के स्वागत से हुआ। इसके बाद नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 1931 में अंग्रेजों ने देश मे जातीय जनगणना कराई थी। हमारी सरकार यह जनगणना 2021 में कराना ...