भदोही, जनवरी 30 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। पिछड़ा आयोग के सदस्य सत्येन्द्र बारी बुधवार को जिले में रहे। उन्होंने चौपाल लगाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों का बखान किया। पिछड़े समाज के लोगों से आह्वान किया कि किसी प्रकार का उत्पीड़न, अधिकारियों द्वारा सुनवाई न करने समेत अन्य मामलों की शिकायत आयोग में करें। दावा किया कि जल्द से जल्द जांच कराकर न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। सरकारों की ओर से भी ओबीसी की बातों को सुना जा रहा है। बस, जरूरत है तो लोगों के जागरूक होने की। कहा कि पिछड़ों का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, रोहित बारी, सोहित बारी, आशीष बारी, मंगल, कोतवाल बारी, आदित्य मौर्य, रामजी जायसवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...