मधेपुरा, जून 16 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता।नवगठित पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्य स्वदेश कुमार का मधेपुरा आगमन पर भाजपा नेताओं ने फूल- मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। मीडिया से मुखातिब हुए आयोग के सदस्य स्वदेश कुमार ने कहा कि पिछड़े समाज के लोगों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। आयोग के सदस्य ने कहा कि पिछड़े समाज के लोगों को समानता का अवसर उपलब्ध कराने के लिए मंडल कमीशन के तहत आरक्षण की व्यवस्था की गयी। आरक्षण के तहत हर तरह के न्याय के लिए पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का गठन किया गया है। सही समय और सही ढंग से पिछड़ों को न्याय मिले यही आयोग की जिम्मेदारी है। उन्होंने महत्वपूर्ण पद का दायित्सौंपने के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अपने प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया। स्वदेश ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि पिछड़े समाज के लोगों की सही न्...