बहराइच, दिसम्बर 14 -- बहराइच, संवाददाता। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर अन्य पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों हेतु संचालित शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत 376 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक व्यक्ति विभागीय वेबसाइट पर आन लाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा किये गये आवेदन सम्बन्धित तहसील एवं ब्लाक स्तर से सत्यापन के उपरान्त जनपद स्तरीय समिति के अनुमोदनोपरान्त लाभार्थियों के खातों में ई-पेमेंट के माध्यम से अनुदान धनराशि का प्रेषण किया जाता है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 मे...