आजमगढ़, जुलाई 4 -- आजमगढ़ । पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के तहत नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र,छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन के लिए शासन स्तर से समय सारणी जारी कर दी गई है। छात्रों को चार नवंबर तक रजिस्ट्रेशन एवं आनलाईन आवेदन करने का मौका मिलेगा। इसके बाद आवेदन पत्र की हार्डकापी शिक्षण संस्थाओं पर जमा करना होगा है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया कि पांच अक्तूबर तक नवीन शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में शामिल होने के लिए आनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष सभी प्रपत्र प्रस्तुत करना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना एवं मास्टर डाटा में संपूर्ण सूचना भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करना है। 15 अक्तूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालयों की मा...