सुपौल, फरवरी 17 -- निर्मली। ललमिनियां पंचायत के मुसहरी टोला में रविवार को सांसद दिलेश्वर कामैत ने महादलित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायतें रखी। लोगों ने राशन कार्ड नहीं बनने, वृद्धा पेंशन में देरी, आवास योजना में आ रही परेशानी सहित कई अन्य बिंदुओं को लेकर अपनी बात सांसद के समक्ष रखी। सांसद ने कहा कि जल्द ही डीएम को सभी समस्याओं से अवगत कराएंगे और इनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी गरीब और जरुरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि महादलित, गरीब और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, अमरदेव कामत, भोला प्रसाद मंडल, बजरंग कामत, रविन्द्र ...