गाजीपुर, जुलाई 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के बाद रविवार से कम होने लगा था जिससे तटवर्ती इलाकों के लोगों को राहत मिली थी। हालांकि मंगलवार की शाम से फिर से जलस्तर स्थिर हो गया है। गंगा के जलस्तर बढ़ने से नगर के पत्थर घाट, मुहम्मदाबाद के बच्छलपुर और हरिहरपुर में काफी भूमि कटान की भेंट चढ़ गई। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की शाम चार बजे तक गंगा का जलस्तर 62.580 मीटर पर स्थिर हो गया है। जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि वर्तमान में गंगा चेतावनी बिंदु के ऊपर और खतरा बिंदु के नीचे बह रही है l फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है। जलस्तर घटने के साथ कटान जारी भांवरकोल। गंगा नदी के जलस्तर में घटाव के बाद तटवर्ती इलाके के किसानों ने राहत की सांस ली है। हालांकि शेरपुर पंचायत के मुबारकपुर केवट बस्ती से प...