बिहारशरीफ, अप्रैल 20 -- पिछड़े मुसलमानों को हक दिलाए सरकार: मो. हुमायूँ अंसारी कहा-तेजस्वी को सीएम चेहरा घोषित करे इंडिया गठबंधन फोटो: मोमिन कॉन्फ्रेंस: बिहारशरीफ के अंबेर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. हुमायूँ अंसारी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। राष्ट्रीय मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. हुमायूँ अंसारी ने रविवार को अंबेर मोहल्ले में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार से पिछड़े मुसलमानों को उनका हक दिलाने की मांग की। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल का जिक्र करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में पिछड़े मुसलमानों को हक दिलाने की बात कही है, लेकिन धारा 341/342 के तहत वंचित मुसलमानों को हक दिलाने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने सरकार से इस दिशा में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा...