मुंगेर, सितम्बर 10 -- तारापुर,निज संवाददाता। विकास योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार अब पिछड़ेपन की पहचान छोड़ समृद्धि की ओर बढ़ चुका है। सड़क, पानी, बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी बुनियादी सुविधाएं पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है। अब राज्य को औद्योगिक हब बनाने की तैयारी है। बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन दे रही है। यदि कोई उद्योगपति 1000 लोगों को रोजगार देता है, तो उसे मात्र एक रुपये में 10 एकड़ जमीन दी जाएगी, वहीं 3000 युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योग को 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। जीएसटी और टैक्स सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि आम जनता को इससे राहत मिलेगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ रोटी, कपड़ा और मकान की बात करती रह...