संभल, जनवरी 29 -- समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में ब्लॉक बहजोई के गांव मनौना में पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा कि बाबा डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश के गृहमंत्री की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से लोग आहत हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी इसको लेकर गांव-गांव में घर-घर जाकर लोगों को एकजुट करने का काम करेगी। इस दौरान विधासभा अध्यक्ष ताहिर अल्ला खां व उमेश यादव, रेवाराम, कमल शर्मा, सददाम कुरैशी, शमशेर, पप्पू यादव, रवि यादव, होराम सिंह, संगीता पाल, सोनी ठाकुर व भावना सक्सेना आदि मौजूद रहे। कुंभ में भगदड़ की घटना पर जताया दुख बहजोई। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ से हुई श्रद्धालुओं की मौत को लेकर दुख जताया गया। जिलाध्यक्ष असगर ...