महाराजगंज, जुलाई 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पिछड़ी जाति के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने जा रहा है। इसमें नी लिट से मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान द्वारा ओ लेवल व सीसीसी कम्प्यूटर कोर्स कराया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इसका प्रमाण पत्र सरकारी और गैर सरकारी नौकरी में काम आएगा। प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवदेन 21 जुलाई तक किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से पिछड़ी जाति के युवक-युवतियों को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाता है। इसमें भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाता है। इसमें इंटर...